शिमला, 7 जुलाई: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सोमवार देर रात 3.2 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. शिमला मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा देर रात करीब एक बजकर तीन मिनट पर 3.2 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.
भूकंप का केन्द्र किन्नौर के पूर्वोत्तर में था. उन्होंने बताया कि भूकंप सात किलोमीटर की गहराई में आया और इसके झटके जिलेभर में महसूस किए गए.
यह भी पढ़ें: Earthquake In Mizoram: मिजोरम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.6 मापी गई
बता दें कि इंडोनेशिया के पश्चिमी मध्य जावा प्रांत में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता दर्ज की गई. हालांकि इसके बाद सुनामी या किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है.