देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के 2,910 नए मामले सामने आए, 18 और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 21 सितंबर केरल में सोमवार को 2,910 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद कुल मामले 1,38,631 हो गए।

इस अवधि में 18 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 553 हो गई है।

यह भी पढ़े | Farm Bills Row: कृषि बिल पर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन, 2 अक्टूबर को धरना, 10 को बड़ा आंदोलन.

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बीमारी से 3,022 मरीज ठीक हुए हैं।

नए मामलों में से 2,653 मामले स्थानीय संचरण के हैं जबकि 313 मरीजों को संक्रमण कहां से लगा इसका पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़े | Over 1,300 posts Lying Vacant in CBI: सरकार ने लोकसभा में कहा कि सीबीआई में 1,300 से अधिक पद खाली.

उन्होंने बताया कि नए मरीजों में से 36 विदेश से लौटे हैं और 133 अन्य राज्यों से वापस आए हैं।

मंत्री के मुताबिक, आठ स्वास्थ्य कर्मियों के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

शैलजा ने बताया कि 98,724 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 39,285 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)