देश की खबरें | मुम्बई के उपनगरीय इलाकों में पिछले 24 घंटे में 280 मिमी बारिश : आईएमडी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुम्बई में रातभर हुई भारी बारिश से बुधवार सुबह कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ।

अधिकारी ने बताया कि मुंबई और पश्चिमी उपनगरों में मंगलवार देर शाम बारिश शुरू हुई थी। मुम्बई में रात में कुछ घंटों के दौरान भारी बारिश हुई।

यह भी पढ़े | Tomato Prices in Delhi: एक कैरेट टमाटर के लिए सब्जी विक्रेताओं को चुकाना पड़ रहा है 900 से 1000 रुपये, बारिश के कारण बढ़ी कीमत.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुम्बई केन्द्र के उप महानिदेश के. एस. होसालिकर ने कहा, ‘‘मुम्बई में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश दर्ज की गई जो अब तक की सर्वाधिक बारिशों में से एक है।’’

उन्होंने शहर और उपनगरों में बुधवार को भी भारी बारिश होने की संभावना जताई।

यह भी पढ़े | विपक्षी दल शाम 5 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से करेंगे मुलाकात, खेत के बिलों को लेकर होगी बातचीत: 23 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

आईएमडी के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सांताक्रूज वेधशाला में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 286.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो कि महाराष्ट्र की राजाधानी में अभी तक की चौथी सर्वाधिक बारिश थी।

इसी दौरान कोलाबा में 147.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

आईएमडी मुम्बई के अनुसार सांताक्रूज वेधशाला के 1974 से लेकर अभी तक के आंकड़ों के अनुसार 23 सितम्बर 1981 को 24 घंटे में 318.2 मिमी, 23 सितम्बर 1993 को इतनी ही अवधि में 312.4 मिमी और 20 सितम्बर 2017 को 24 घंटे में 303.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ आज दर्ज की गई 286.4 मिमी बारिश 1974 से 2000 के बीच चौथी सबसे अधिक बारिश है।’’

आईएमडी के अनुसार 15 मिमी से कम बारिश को हल्की, 15 से 64.5 मिमी बारिश को मध्यम और 64.5 मिमी से अधिक को भारी बारिश माना जाता है।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मुम्बई के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में 120 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई।

वहीं निकटवर्ती ठाणे के कोपरी में 195.3 मिमी, चिराक नगर में 136.5 मिमी और ढोकली इलाके में 127 मिमी बारिश दर्ज की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)