IPL मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हराया
Mumbai Indians beat Kolkata Knight Riders by 49 runs at Sheikh Zayed Stadium in UAE.
Kolkata Knight Riders scored 146/9 in 20 overs against Mumbai Indians' 195 runs. #IPL2020 pic.twitter.com/irf0c9JfxU— ANI (@ANI) September 23, 2020
कोरोना के केरल में 5,376 मरीज पाए गए, केरल के सीएम विजयन ने कहा, "इस समय केरल में 42,786 सक्रिय मामले हैं, वहीं इस वायरस से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 1,04,682 हो गई है
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन पर कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने दुःख जताया है.
Suresh Angadi was a popular leader who was elected four times in a row from the Belagavi Lok Sabha constituency. He was instrumental in bringing many railway projects to the state of Karnataka. May his soul rest in peace: Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa (File pic) pic.twitter.com/NUoO0DmxtE— ANI (@ANI) September 23, 2020
केंदीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन के बाद बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और मंत्री प्रह्लाद जोशी उनके निवास स्थान पहुंचे.
Delhi: Bharatiya Janata Party (BJP) President JP Nadda and Union Minister Pralhad Joshi arrive at the residence of Minister of State for Railways Suresh Angadi.
Suresh Angadi passed away in Delhi's AIIMS today. pic.twitter.com/1ZA6qWrP9r— ANI (@ANI) September 23, 2020
दिल्ली में 3,714 नए COVID-19 मामले, 4,465 रिकवरी और 36 मौतें दर्ज की गई. कुल मामले 2,56,789 हो गए हैं, जिनमें 2,20,866 रिकवरी और 5,087 मौतें शामिल हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 30,836 है: स्वास्थ्य विभाग
दिल्ली में 3,714 नए COVID19 मामले, 4,465 रिकवरी और 36 मौतें दर्ज की गई। कुल मामले 2,56,789 हो गए हैं, जिनमें 2,20,866 रिकवरी और 5,087 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 30,836 है : स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/Jr8PcxcNrX— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2020
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने सुरेश आंगडी के निधन पर शोक जताया.
Shocked to hear about the sudden demise of Union Minister for State Railways @SureshAngadi_. My deepest condolences to his family. May the almighty give them the strength to bare this irreplaceable loss. pic.twitter.com/e1LLTEZuDJ— Dr. G Parameshwara (@DrParameshwara) September 23, 2020
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश आंगडी का कोविड-19 के चपेट में आने से मौत.
अभी तक प्रदेश के कुल 10,142 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं. इसमें से 8,556 पुलिसकर्मी ठीक होकर पुनः अपने कार्य पर लौट चुके हैं: ज्योति नारायण IG कानून व्यवस्था, उत्तर प्रदेश
अभी तक प्रदेश के कुल 10,142 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। इसमें से 8,556 पुलिसकर्मी ठीक होकर पुनः अपने कार्य पर लौट चुके हैं : ज्योति नारायण IG कानून व्यवस्था, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/ewyEsNJYxg— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2020
सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के घर समन लेकर पहुंची नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो.
Narcotics Control Bureau (NCB) team reaches Shraddha Kapoor's residence to serve summon: NCB official #SushantSinghRajputDeathCase https://t.co/iZhggFgNRf— ANI (@ANI) September 23, 2020
नोएडा सेक्टर 59 में एक कार्यालय में आग लग गई, अग्निशमन अभियान जारी. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.
नोएडा सेक्टर 59 में एक कार्यालय में आग लग गई; अग्निशमन अभियान जारी। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। pic.twitter.com/s4na0IR7bJ— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे, साथ ही इन राज्यों में वश्विक महामारी की वर्तमान स्थिति पर भी समीक्षा करेंगे. कोरोना के 63 फीसदी सक्रिय मामले इन सात राज्यों में हैं. एक आधिकारिक अनुसार महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के अलावा आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी इस बैठक का हिस्सा होंगे.
बात करे देश में मौसम की तो कई राज्यों और शहरों में बीते कुछ दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है तो कही जगहों पर उमस भरी गर्मी है. उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 23 और 24 सितंबर तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, राज्य के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. इसके अलावा आकाशीय बिजली से भी अलर्ट रहने को कहा है. महाराष्ट्र के मुंबई सहित कई हिस्सों में भी बारिश हो रही है. मुंबई में भारी बारिश और जलभराव के कारण सेंट्रल और हार्बर लाइन्स पर ट्रेन सेवा बंद कर दी गई है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा से जुड़ी याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है. इसके अलावा एक्ट्रेस कंगना रनौत और बीएमसी के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में भी आज सुनवाई होगी. इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर भी आज ही सुनवाई होनी है.