UP Dengue Cases: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चार दिन के भीतर डेंगू के 28 नए मामले
मच्छर (Photo Credits: Pixabay)

मुजफ्फरनगर (उप्र), 19 नवंबर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में डेंगू के सात नए मामले सामने आए और इस मौसम में यहां इस रोग से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 253 हो गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. फौजदार ने बताया कि बीते चार दिन में यहां 28 लोगों के डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है. यह भी पढ़ें : Mumbai Fire Breaks: मुंबई के विले पारले में मॉल में भीषण आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

उन्होंने बताया कि सोमवार को इस रोग से पीड़ित आठ लोगों का पता चला था. मंगलवार को सात और बुधवार को छह लोगों के इस रोग से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी.