लखनऊ, 13 अक्टूबर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड—19 संक्रमित 28 और लोगों की मौत हो गयी तथा 3033 नये मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि की गयी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड—19 के 28 और मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में इस संक्रमण से अब तक 6466 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 3033 नये मरीजों में कोविड—19 संक्रमण की पुष्टि की गयी। इसी दौरान कुल 3662 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। यह लगातार 26वां दिन है जब प्रदेश में संक्रमण के नये मामलों से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में इस वक्त 38082 मामले उपचाराधीन हैं।
प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 3,97,570 मरीज कोविड—19 संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में ठीक होने का प्रतिशत 89.92 हो गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,51,367 नमूनों की जांच की जा चुकी है। अब तक एक करोड़ 21 लाख 92 हजार 619 नमूने जांचे जा चुके हैं।
प्रसाद ने कहा कि संक्रमण के मामलों में कमी भले ही आ रही हो लेकिन कोविड—19 वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिये। यूरोप तथा दुनिया के कई अन्य देशों में नये मामलों में गिरावट के बाद संक्रमण की दूसरी लहर आयी है, लिहाजा हमें किसी खुशफहमी से बचते हुए कोविड प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करना होगा।
सलीम
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)