Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार की बड़ी कार्रवाई, पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में वर्तमान विधायक, पूर्व मंत्री समेत 15 लोग निष्कासित
सीएम नीतीश कुमार (Photo Credits-ANI Twitter)

Bihar Assembly Election 2020: बिहार में जेडीयू और बीजेपी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ रही है. जिसकी वजह से पार्टी के कई नेताओं विधायकों और मंत्रियों को इस बार टिकट नहीं मिल सका. जिसकी वजह से कई नेता नाराज हैं. नाराज नेताओं पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगने के बाद जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की तरफ से मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई हुई हैं. उन्होंने ने ऐसे नेताओं के खिलाफ एक बड़ा फैसला लेते हुए 15 लोगों को पार्टी से  निष्कासित  कर दिया है.

जेडीयू की तरफ से इन नेताओं के खिलाफ हुए कार्रवाई को लेकर एक पत्र जारी हुआ है. पत्र में 15 नेताओं में वर्त्तमान विधायक, पूर्व मंत्री के नाम शामिल हैं. पार्टी के  निष्कासित नेताओं में कुछ ऐसे नेता हैं जो जेडीयू के साथ काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं. लेकिन पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप में उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखा गया है. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव में समय के साथ-साथ बढ़ता गया भारतीय जनता पार्टी का सियासी ग्राफ

दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के साथ जेडीयू का गठबंधन होने के बाद कई नेताओं का टिकट कट गया. नाराज नेताओं की मांग थी कि वे सालों- साल से पार्टी की सेवा करते आ रहे हैं. लेकिन अंतिम समय में उनका टिकट काट दिया गया. ऐसे में पार्टी की इतने दिनों तक सेवा करने के बाद वे कहा जाए.