Bihar Assembly Election 2020: बिहार में जेडीयू और बीजेपी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ रही है. जिसकी वजह से पार्टी के कई नेताओं विधायकों और मंत्रियों को इस बार टिकट नहीं मिल सका. जिसकी वजह से कई नेता नाराज हैं. नाराज नेताओं पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगने के बाद जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की तरफ से मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई हुई हैं. उन्होंने ने ऐसे नेताओं के खिलाफ एक बड़ा फैसला लेते हुए 15 लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
जेडीयू की तरफ से इन नेताओं के खिलाफ हुए कार्रवाई को लेकर एक पत्र जारी हुआ है. पत्र में 15 नेताओं में वर्त्तमान विधायक, पूर्व मंत्री के नाम शामिल हैं. पार्टी के निष्कासित नेताओं में कुछ ऐसे नेता हैं जो जेडीयू के साथ काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं. लेकिन पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप में उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखा गया है. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव में समय के साथ-साथ बढ़ता गया भारतीय जनता पार्टी का सियासी ग्राफ
Bihar: Janata Dal (United) expels 15 of its leaders including an MLA, former MLAs, and former ministers from the party for their involvement in anti-party activities. pic.twitter.com/eB01YnYKyA
— ANI (@ANI) October 13, 2020
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के साथ जेडीयू का गठबंधन होने के बाद कई नेताओं का टिकट कट गया. नाराज नेताओं की मांग थी कि वे सालों- साल से पार्टी की सेवा करते आ रहे हैं. लेकिन अंतिम समय में उनका टिकट काट दिया गया. ऐसे में पार्टी की इतने दिनों तक सेवा करने के बाद वे कहा जाए.