देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 279 नये मरीज सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 11,760 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, 10 अक्टूबर अरुणाचल प्रदेश में आठ सुरक्षा कर्मियों एवं दो स्वास्थ्य कर्मियों सहित कम से कम 279 और लोगों के कोरोन वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इसके साथ राज्य में अबतक सामने आए कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 11,760 हो गई है।

यह भी पढ़े | Kashmir: पुलवामा के डडूरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर- सर्च ऑपरेशन जारी.

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ.लोबसांग जाम्पा ने बताया कि चिम्पू में बने कोविड-19 मरीजों को समर्पित अस्पताल में बृहस्पतिवार को 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत संक्रमण की वजह से हो गई। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश में अबतक 23 लोगों की जान कोरोना वायरस के संक्रमण से जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि राज्य में जिन नये 279 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है उनमें राजधानी क्षेत्र के 103, चांगलांग के 41, पश्चिमी सियांग के 34, लोहित के 19, तिरप के 17,ऊपरी सुबनसिरी के 11, पूर्वी सियांग के सात मरीज शामिल हैं।

यह भी पढ़े | Pune: महाराष्ट्र के पुणे में मानवता शर्मसार, 9 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पिता गिरफ्तार.

डॉ. जाम्पा ने बताया कि नये संक्रमितों में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दो, राज्य पुलिस के चार आरक्षी, भारत रिजर्व बटालियन और असम राइफल का एक-एक जवान शामिल है।

उन्होंने बताया कि 36 विचाराधीन कैदी, दो स्वाथ्य कर्मी और सीमा सड़क संगठन के चार कर्मचारी भी कोविड-19 की चपेट में आए हैं।

डॉ.जाम्पा ने बताया कि शुक्रवार को 198 लोग संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 8,877 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं जबकि 2,860 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 75.48 प्रतिशत है। अबतक अरुणाचल प्रदेश में 2,71,035 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 2,858 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)