श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले के डडूरा (Dadoora) इलाके में शनिवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद हुआ है. फिलहाल सुरक्षाबलों की टीम पूरे इलाके को सील कर तलाशी अभियान चला रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को डडूरा में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिली थी, जिसके आधार पर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया और घेराबंदी की गयी. इस दौरान पहले से छिपे आतंकियों ने जवानों को नजदीक आता देख गोलीबीरी शुरू दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया. जवाबी कार्रवाई में दो अज्ञात आतंकियों को मार गिराया गया है. अभी सर्च अभियान जारी है. जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में चार आतंकी ढेर
Jammu and Kashmir: Two terrorists killed in an encounter with security forces in Dadoora area of Pulwama; search operation underway. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/Ym8xnVrLDK
— ANI (@ANI) October 10, 2020
बीते हफ्ते दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान शहीद हो गए और अन्य तीन घायल हो गए. आतंकियों ने तब हमला किया, जब पंपोर के कंडाल इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ के जवान गश्त कर रहे थे. हमले में पांच सीआरपीएफ के जवान बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दो जवानों की मौत हो गई.