अमरावती, 16 जून आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों के बढ़ने का क्रम जारी है। प्रदेश में 264 और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद कुल मामले 6720 हो गए हैं।
सरकार के बुलेटिन के मुताबिक , प्रकाशम और चित्तूर जिलों में एक-एक मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 88 हो गया है।
नए मरीजों में, 193 स्थानीय हैं, 44 अन्य राज्यों से आए हैं जबकि 27 विदेश से लौटे हैं।
कुल 6720 मामलों में 5280 स्थानीय हैं, 1203 अन्य राज्यों से आए लोग हैं और 237 विदेश से लौटे हैं।
यह भी पढ़े | कोरोना महामारी: इम्युनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन, प्रोटीन के अलावा शरीर के लिए कितना जरूरी हैं जिंक.
सोमवार सुबह 10 बजे खत्म हुए पिछले 24 घंटों में 128 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अबतक 3513 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
बुलेटिन के मुताबिक, 3119 मरीज फिलहाल जानलेवा संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)