मुंबई, 10 जुलाई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,591 मिले. हालांकि, राहत की बात ये रही कि किसी मरीज़ की मौत नहीं हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ ही महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ाकर 80,04,024 हो गयी, जबकि मृतकों का आंकड़ें 1,47,976 पर पहुंच गए हैं. COVID-19: ईरान ने बढ़ते कोविड-19 मामलों के बीच प्रवेश नियमों को किया कड़ा.
विभाग ने कहा कि बीते एक दिन में 2,894 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी है, जिसके बाद अब तक कुल 78,37,679 मरीज़ बीमारी से उबर चुके हैं. इसने बताया कि राज्य में इस समय कोविड-19 के 18,369 उपचाराधीन मरीज़ मौजूद हैं.
राज्य में संक्रमण से ठीक होने और मृत्यु दर क्रमश: 97.92 और 1.84 है. मुंबई में संक्रमण के 399 नए मामले सामने आए. इसके साथ, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,17,873 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 19,624 हो गयी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY