Coronavirus Cases in Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश में COVID19 के 253 नए मामले दर्ज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 8,671
कोरोना से जंग (Photo Credit- PTI)

ईटानगर, 26 सितंबर: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 253 नए मामले सामने आए हैं जिनमें सुरक्षाबलों के 45 जवान और पांच स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,671 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 18 को छोड़कर बाकी सभी में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन्हें कोविड (Covid19) देखभाल केंद्र भेजा गया है.

राज्य में राजधानी परिसर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 116 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद पश्चिमी कामेंग में 37, चांगलांग में 22, पापुमपारे में 13, लोअन सुबनसिरी में 11 और पूर्वी सियांग, ऊपरी सुबनसिरी, कुरुंग कुमे और नामसाई जिले में छह-छह मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases in Puducherry: पुडुचेरी में 5 हजार नमूनों की जांच के बाद कोरोना संक्रमण के 555 नए मामले दर्ज, कुल मृतकों की संख्या हुई 500

शुक्रवार को विभिन्न अस्पतालों से 159 मरीजों को छुट्टी मिली है जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,230 हो गई. राज्य निगरानी अधिकारी एल जाम्पा ने बताया कि यहां स्वस्थ होने की दर 71.84 फीसदी है. राज्य में अब 2,427 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि अब तक कुल 14 मरीज इस संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं.