नयी दिल्ली, तीन जुलाई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 2,520 नये मामले सामने आये जिससे शहर में इसके कुल मामले बढ़कर 94,000 से अधिक हो गए।
वहीं मृतक संख्या बढ़कर 2,923 हो गई। यह जानकारी प्राधिकारियों ने दी।
यह भी पढ़े | कोविड-19: गोवा में एक दिन में संक्रमण के 94 मामले सामने आए.
23 जून को राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में सबसे अधिक 3947 नये मामले सामने आये थे।
हालांकि पिछले पांच दिनों के दौरान नये मामलों की संख्या ऊपर नीचे हुई है और आंकड़ों में कोई विशेष रुख देखने को नहीं मिला है।
यह भी पढ़े | असम: PM मोदी ने किया बाढ़ से मरने वाले शख्स के परिवार को 2 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान.
28 जून से एक जुलाई तक सामने आये मामले इस प्रकार हैं- 2,889 मामले (28 जून); 2,084 (29 जून); 2,199 (30 जून) और 2,442 (1 जुलाई)।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में शुक्रवार को कहा गया कि पिछले 24 घंटे में 59 मरीजों की मौत हुई है।
दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को 2,864 थी।
बुलेटिन में कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,923 हो गई है और कुल मामलों की संख्या 94,695 हो गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)