देश की खबरें | झारखंड में कोरोना वायरस के 250 नये मरीज सामने आये, इस महामारी के कुल मामले हुए 3518

रांची, 10 जुलाई झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 250 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में इस वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3518 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग की शुक्रवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 250 नये मामले दर्ज किये गये हैं जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों

यह भी पढ़े | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एम्स ट्रामा सेंटर के सुपरिंटेंडेंट को हटाने का आदेश दिया.

की कुल संख्या 3518 हो गयी है।

राज्य में कुल 3518 संक्रमितों में 2191 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे।

यह भी पढ़े | पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन में लोगों की मौत पर जताया दुख: 10 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य में कोरोना वायरस के 2224 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 1271 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। जबकि 23 अन्य की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल जांच 3899 नमूनों की हुई जिनमें 250 संक्रमित पाये गये।

इस बीच आज झारखंड उच्च न्यायालय ने भी राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के

बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की तथा लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन न करा सकने के लिए झारखंड सरकार की खिंचाई की और तीन सप्ताह में इस संक्रमण की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा।

, इन्दु, ,

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)