एक तरफ जहां दिल्ली में कोरोना अपने चरम पर है, वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने एम्स ट्रॉमा सेंटर (JPNATC ) के मेडिकल सुपरिटेंडेंट फौरन हटाने का निर्देश दिया है. उनका फैसला दिल्ली (Delhi) में एक पत्रकार तरुण सिसोदिया की खुदकुशी (Journalist Suicide) के बाद आया है. पत्रकार तरुण सिसोदिया की मौत के मामले में गठित 4 सदस्यीय कमिटी ने शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को रिपोर्ट सौंपी. जांच में दिल्ली एम्स में कोरोना के इलाज के प्रोटोकॉल में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स के प्रशासनिक बदलाव के लिए कमिटी गठन का आदेश दिया, 27 जुलाई तक कमिटी देगी रिपोर्ट.
बता दें कि दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में 37 वर्षीय पत्रकार तरुण सिसोदिया का कोविड-19 का इलाज करा रहे थे. पुलिस के मुताबिक पत्रकार की सोमवार के दिन अस्पताल की इमारत की चौथी मंजिल से कथित तौर पर नीचे कूदने के बाद मौत हो गई. कोरोना वायरस का इलाज करा रहे पत्रकार तरुण को एम्स के जयप्रकाश नारायण अपेक्स ट्रॉमा सेंटर में 24 जून को कोविड-19 की वजह से भर्ती कराया गया था. इस दौरान तरुण की सेहत में सुधार हो रहा था. लेकिन इसी बीच वार्ड से निकलकर चौथी मंजिल से आत्महत्या कर ली.
ANI का ट्वीट:-
The 4-member inquiry committee, constituted to examine suicide of a journalist on 6th July by jumping off the 4th floor of AIIMS trauma centre submitted its report today: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan
— ANI (@ANI) July 10, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का ट्वीट:-
Ordered immediate replacement of Medical Superintendent of AIIMS Trauma Centre #JPNATC.
On July 6th, a #COVID19 positive journalist patient Shri Tarun Sisodiya had jumped from the 4th floor & died.
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 10, 2020
गौरतलब हो कि वहीं आज शुक्रवार के दिन AIIMS के एक 25 वर्षीय जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने एम्स हॉस्टल की 10 वीं मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगा दी. मरीज को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. इसी बीच खबर यह आई है कि दसवीं मंजिल से छलांग लगाने वाले जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.