देश की खबरें | दिल्ली में 25 वर्षीय महिला ड्रग विक्रेता गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 17 नवंबर उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला इलाके से 25 वर्षीय एक महिला ड्रग विक्रेता को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी की पहचान अरुणा नगर की रहने वाली मीना के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े | कोरोना के दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 6,396 नए केस पाए गए, 99 की मौत: 17 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी, तभी रात करीब साढ़े आठ बजे मजनू का टीला के अरुणा नगर में एक संदिग्ध महिला दिखी।

पुलिस उपायुक्त(उत्तर) अंटो अलफोंस ने कहा, “पुलिस को देखते ही महिला वहां से भागने की कोशिश करने लगी लेकिन पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। उसके पास से प्लास्टिक की एक थैली में 103 ग्राम चरस बरामद किया गया।”

यह भी पढ़े | Chhath Puja 2020: मुंबई में समुद्र के तट, नदी और तालाबों के पास छठ पूजा मनाने पर रोक, BMC ने कोरोना महामारी को लेकर लिया फैसला.

पुलिस ने बताया कि उस चरस की बाजार में कीमत 10 लाख रुपये है।

पूछताछ के दौरान उसने दावा किया कि वह पिछले कुछ महीनों से नशीले पदार्थ बेच रही है।

डीसीपी ने बताया कि वह मजनू का टीला निवासी किरण से ड्रग खरीदती थी। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)