Chhath Puja 2020: बिहार के साथ ही दूसरे अन्य राज्यों में रहने वाले लोग 20 नवंबर को छठ पूजा मनाएंगे. बिहार के बड़े पैमाने पर लोग देश की आर्थिक राजधनी मुंबई (Mumbai) में रहते हैं. जो अब तक हर साल छठ का पूजा मुंबई के जुहू चौपाटी, समेत दूसरे अन्य तटों पर जाकर इस त्योहार को मानते थे. त्योहार मनाने को लेकर छठ पूजा जिस दिन मनाया जाता है. उस दिन के शाम से ही तटों लोगों की पर भीड़ लग जाती थी. लेकिन इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए मुंबई में छठ पूजा मनाने के लिए बीएमसी की तरफ से इजाजत नहीं दी गई है.
मुंबई में छठ पूजा मनाने को लेकर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) से इजाजत मांगी गई थी. लेकिन बीएमसी की तरफ से कोरोना महामारी का हवाला देते हुए इजाजत नहीं दी गई. बीएमसी की तरफ से कहा गया कि भीड़ बढ़ने की वजह से कोरोना महामारी बढ़ने का ख़तरा बढ़ जाएंगे ऐसे में समुद्र के साथ ही तालाबों और नदियों के पास छठ पूजा मनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह भी पढ़े: Chhath Puja 2020: छठ मैया और सूर्य देव की उपासना का पर्व है छठ पूजा, इस दौरान न करें ये गलतियां, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
No Chhath Puja allowed at beaches, riverbanks, ponds in Mumbai: Brihanmumbai Municipal Corporation
— ANI (@ANI) November 17, 2020
बीएमसी की तरफ से कहा गया है कि विभाग स्तर पर कोई संस्था छठ पूजा के लिए परमिशन लेकर कृत्रिम तालाब बनाना चाहता है तो वह खुद से बनाए और बाद में उसे हटाने का काम भी संस्था ही करे. कृत्रिम तालाब के पास छठ भक्तों की भीड़ जमा न हो इसलिए पुलिस की मदद ली जाएगी. कृत्रिम तालाब के पास विभाग के स्तर पर मेडिकल टीम रखे जाने का निर्देश दिया गया है. आवश्यकता अनुसार व्रतियों की एंटीजन और पीसीआर टेस्टिंग की जाएगी.