देश की खबरें | पंजाब में कोविड-19 से 25 मरीजों की मौत, संक्रमण के 568 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 29 जुलाई पंजाब में बुधवार को कोविड-19 से 25 मरीजों की मौत हो गयी और 568 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 14,946 हो गयी ।

राज्य के चिकित्सा बुलेटिन में बताया गया कि जालंधर में 10, लुधियाना में नौ, अमृतसर में तीन, गुरदासपुर में दो, पटियाला में एक व्यक्ति की मौत हो गयी ।

यह भी पढ़े | सचिन पायलट ने गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर दी बधाई, जवाब मिला- लौटकर सरकार का साथ दीजिए.

इसके साथ ही संक्रमण से मृतकों की संख्या 361 हो गयी है ।

लुधियाना में 95, पटियाला में 86, अमृतसर में 77, गुरदासपुर और बरनाला में 35-35 मामले आए ।

यह भी पढ़े | कोरोना के गुजरात में 1144 नए मामले पाए गए, 24 की मौत: 29 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

संक्रमण से ठीक होने के बाद 461 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। राज्य में अब तक 10,213 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बुलेटिन के मुताबिक वर्तमान में राज्य में संक्रमण के 4372 मामले हैं ।

कोविड-19 के सबसे ज्यादा 2819 मामले लुधियाना से सामने आए हैं । जालंधर में 2157, अमृतसर में 1735, पटियाला में 1569 मामले आए हैं ।

राज्य में कुल 5,61,121 नमूनों की जांच की गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)