देश की खबरें | लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 243 नए मामले सामने आए, एक और व्यक्ति की मौत

लेह, 13 मई लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 243 नए मामले सामने आए तथा इसके साथ ही इस केंद्रशासित प्रदेश में महामारी के कुल मामलों की संख्या 15,807 हो गई है। वहीं, संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद कोविड-19 से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 158 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि महामारी से लेह में अब तक 114 तथा करगिल में 44 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि आज मौत का जो एक मामला सामने आया, वह लेह से संबंधित है।

अधिकारियों ने कहा कि संक्रमण के 243 नए मामलों में से 171 लेह में और 72 मामले करगिल में सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में महामारी के अब तक सामने आए मामलों में से 13,009 लेह से तथा 2,798 करगिल से हैं।

लद्दाख में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,547 है। इनमें से 1,278 मरीज लेह में और 269 मरीज करगिल में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)