देश की खबरें | हिंद महासागर में दो नौकाओं के पलट जाने से 24 लोगों की मौत: सोमालिया सरकार

मोगादिशु (सोमालिया), 24 नवंबर (एपी) हिंद महासागर में मेडागास्कर तट के पास दो नौकाओं के पलट जाने से 24 लोगों की मौत हो गई। सोमालिया सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी।

सोमालिया के विदेश मंत्री अहमद मोआलिम फिकी ने कहा कि 46 लोगों को बचा लिया गया है।

अधिकांश यात्री सोमालिया के युवा थे।

इथियोपिया में सोमालिया के राजदूत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल घटना की जांच करने लिए सोमवार को मेडागास्कर जाएगा।

एपी योगेश संतोष

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)