देश की खबरें | झारखंड में कोविड-19 के 233 नये मरीज सामने आए, दो और संक्रमितों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रांची, 25 नवंबर झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हुई जिसके चलते राज्य में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 955 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार जारी रिपोर्ट में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस अवधि में 233 और लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में कुल 1,07,921 लोग कोविड-19 का शिकार हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | कांग्रेस ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को पहले बताया BJP का एजेंट, विरोध के बाद बयान से मुकरी.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अबतक सामने आए कुल 1,07,921 संक्रमितों में से 1,04,724 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक इस समय राज्य में 2,242 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 955 अन्य की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | Uttarakhand: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर इस साल हरिद्वार में गंगा स्नान नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु, ये है वजह.

विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में जिन दो मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है उनमें एक रांची जबकि दूसरा बोकारो का रहने वाला था।

रिपोर्ट के मुताबिक गत 24 घंटों में कुल 22,041 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 233 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची के 93, पूर्वी सिंहभूम के 28, रामगढ़ के 27 और धनबाद के 13 मरीज शामिल हैं।

, इन्दु,

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)