देश की खबरें | लद्दाख में कोविड-19 के 23 नये मामले, किसी मरीज की मौत नहीं

लेह, 18 नवंबर लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 23 नये मामले सामने आने के साथ ही यहां कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,252 हो गयी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 211 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें लेह में 153 और करगिल के 58 मरीज शामिल हैं। केन्द्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

अधिकारियों के अनुसार संक्रमण के सभी 23 नये मामले लेह में सामने आए।

अधिकारियों के मुताबिक इसी अवधि में लद्दाख में 14 और मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 20,835 हो गयी।

अधिकारियों के मुताबिक लद्दाख में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 206 हो गयी है, जिनमें से 197 मरीज लेह में और नौ मरीज कारगिल में हैं।

लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान 635 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)