रायपुर, 29 जुलाई छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही, राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर बुधवार को 8,515 हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज 229 नए मामले सामने आये। इनमें रायपुर जिले से 98, राजनांदगांव से 58, बिलासपुर से 15, बलौदाबाजार से 14, दुर्ग से 13, सूरजपुर से नौ, कोण्डागांव से चार, महासमुंद, गरियाबंद, रायगढ़ और बस्तर से तीन-तीन, धमतरी से दो तथा कबीरधाम, कोरबा और सरगुजा से एक-एक मरीज शामिल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि आज जिन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, उनमें राजनांदगांव जिले से भारत तिब्बत सीमा पुलिस के 46 जवान तथा कांकेर जिले से सीमा सुरक्षा बल के चार जवान शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आईटीबीपी और बीएसएफ के दल को तैनात किया गया है।
यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पाए गए कोरोना पॉजिटिव.
उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित और दो लोगों की मृत्यु हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस की जांच के लिए कुल 3,02,506 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 8,515 मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई। वहीं 5,636 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में 2831 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 48 लोगों की मृत्यु हुई है।
राज्य में पिछले एक माह के दौरान तेजी से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं। इस दौरान राज्य के 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,700 से अधिक मामले सामने आए हैं।
वहीं, रायपुर जिले में सबसे अधिक 2,622 मामले दर्ज किए गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)