कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में महाराष्ट्र (Maharashtra) पहले स्थान पर बना हुआ है. कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या मद्देनजर राज्य की सरकार ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया. महाराष्ट्र की सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है. लेकिन इस लॉकडाउन के दरम्यान 'मिशन बिगन अगेन' के तहत उद्धव ठाकरे की सरकार ने कुछ रियायतें भी दी हैं. नई गाइडलाइन के मुताबिक राज्य में मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स अब पांच अगस्त के बाद से खोला जा सकेगा. लेकिन इस दौरान मॉल के अंदर बने सिनेमाघर फूड कोर्ट को बंद रखा जाएगा. जिसका समय सुबह 9 से शाम बजे तक होगा. वहीं चारपहिया वाहन में चालक के साथ तीन अन्य लोग बैठ सकेंगे.
बता दें कि बाइक पर जहां पहले एक शख्स ही सफर कर सकता था. अब दो लोग सफर कर सकते हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल भी बंद रहेंगे. जबकि इसके अलावा जो नियम लागू हैं वे इसी तरह से आगे भी जारी रहेंगे, जब तक कोई नया आदेश नहीं आ जाता. वहीं सरकार द्वार जारी किए गए निर्देशों का पालन करना होगा. जैसे कि मास्क पहनना और सोशल दिस्टेंसिंग का पालन करना. ताकि इस ढील के दौरान कोरोना वायरस का संक्रमण अधिक न बढ़ें. यह भी पढ़ें:- Unlock-3 गाइडलाइन जारी: नाईट कर्फ्यू हटा, जिम खोलने की मिलेगी इजाजत, लेकिन स्कूल, मेट्रो, सिनेमाघरों पर पाबंदी बरकरार.
ANI का ट्वीट:-
Govt of Maharashtra issues directions to extend the lockdown, with amendments, to operationalize MISSION BEGIN AGAIN for easing of restrictions and phase-wise opening, till 31 August, 2020. pic.twitter.com/Dg13hUTPBe
— ANI (@ANI) July 29, 2020
गौरतलब हो अगर महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो, बुधवार को राज्य में COVID-19 के कारण 298 लोगों की मौतें हुई हैं. इसके अलावा एक दिन में 9,211 नए कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,00,651 है जिसमें 2,39,755 रिकवर हो गएर हैं. वहीं 1,46,129 COVID-19 के सक्रिय मामले हैं. कोरोना के कारण में राज्य में अब तक 14,463 मौतें हुई हैं. महाराष्ट्र का रिकवरी दर 59.84% है.