आइजोल, 23 सितम्बर मिजोरम में कोविड-19 के 22 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,713 हो गए।
एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | नई दिल्ली: राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चत काल के लिए स्थगित, बढ़ते कोरोना मामलों के कारण लिया गया फैसला.
अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में बीएसएफ के 16 जवान शामिल हैं। ये जवान लुंगलेई और सेरचिप जिले में तैनात थे।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल 1,713 मामलों में से 690 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज जारी है और 1,023 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 59.72 प्रतिशत है। मिजोरम में वायरस से मौत का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मंगलवार शाम तक राज्य में 64,312 नमूनों की जांच की गई थी।
निहारिका शोभना
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY