विदेश की खबरें | पाकिस्तान में कोविड-19 के मामले 2,17,809 हुए

इस्लामाबाद, दो जुलाई पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,339 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कोविड-19 के कुल मामले 2,17,809 हो गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | PUBG पर पाकिस्तान में अस्थायी रूप से लगा प्रतिबंध, गेम खेलने वालों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बताया हानिकारक.

मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के कारण और 78 मरीजों की मौत हुई है जिसके कारण मृतक संख्या 4,473 हो गई है। उसने बताया कि 2,723 संक्रमितों की हालत गंभीर है।

मंत्रालय ने बताया कि अब तक 1,04,694 मरीज ठीक हो चुके हैं जो देश भर में संक्रमण के कुल मामलों की लगभग आधी संख्या है।

यह भी पढ़े | अमेरिकी प्रतिनिधि जलमय खलीलजाद ने अफगान शांति प्रक्रिया पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी संग की वार्ता.

सिंध प्रांत में कोविड-19 के सर्वाधिक 86,795 मरीज हैं, पंजाब में 77,740 मरीज हैं, खैबर पख्तूनख्वाह में 26,938 मरीज, इस्लामाबाद में 13,082 मरीज, बलूचिस्तान में 10,608 मरीज, गिलगित बाल्टिस्तान में 1,511 मरीज और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कोरोना वायरस के 1,135 मरीज हैं।

पाकिस्तान में अब तक कुल 1,327,638 नमूनों में संक्रमण की जांच ही गई है। इनमें से 22,128 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई।

स्वास्थ्य मामलों पर विशेष सहायक डॉ. जफर मिर्जा ने कहा कि ‘स्मार्ट लॉकडाउन’ की वजह से कोरोना वायरस के मामले घट रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानसून का सीजन संक्रमण को मामले कम करने में और मददगार होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)