
लखनऊ: आमतौर पर हर कैदी जेल से बाहर आकर सामान्य जिंदगी जीना चाहता है लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नौ कारागारों के 21 बंदियों ने पेरौल पर जेल (Prison) से बाहर आने से इनकार कर दिया है. पुलिस महानिद�्थ महसूस करते हैं. पेरौल लेने से इनकार करने वाले बंदियों ने यह भी कहा कि अगर वे जेल से बाहर गए तो उन्हें रोजी रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ेगा.