लखनऊ, 21 जून उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 21 और लोगों की मौत हो गयी। राज्य में कोरोना संक्रमण के 596 नये मामले भी सामने आये हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 21 और लोगों की मौत हो गयी है। इनमें कानपुर नगर में सबसे ज्यादा तीन लोगों की मौत हुई है।
इसके अलावा मेरठ, गोरखपुर, इटावा और मुरादाबाद में दो-दो, गाजियाबाद, हापुड़, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, मथुरा, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, बदायूं, झांसी तथा फर्रुखाबाद में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या अब 550 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 596 नये मामले सामने आये हैं। इनमें सबसे ज्यादा 56 मामले गाजियाबाद में आये हैं। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर में 49, कानपुर नगर में 36, मेरठ और लखनऊ में 24-24 और बाराबंकी में 22 नये मामले सामने आये हैं।
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 10,995 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत बढ़कर 62.01 हो गया है। राज्य में इस वक्त 6,186 संक्रमित उपचाराधीन हैं।
उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रदेश में कुल 16,125 नमूनों की जांच की गयी है और शुरू से अब तक पांच लाख 60 हजार 697 नमूनों की जांच की जा चुकी है। जांच सुविधा को लगातार बढ़ाया जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि अब हम जल्द ही एंटीजेन टेस्ट को भी कुछ चुनिंदा जिलों में शुरू करने जा रहे हैं। संक्रमण के अधिक मामलों वाले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के साथ-साथ लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर में भी इसे शुरू किया जाएगा।
प्रसाद ने बताया कि अब हम कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिये निगरानी के कार्य को नयी रफ्तार देने जा रहे हैं। इसकी विस्तृत कार्ययोजना तैयार हो रही है। सम्भवत: मंगलवार को यह कार्ययोजना लागू हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रदेश के सभी 75 जिलों के 668 निजी तथा सरकारी अस्पतालों में ओपीडी डॉक्टरों, स्वागत डेस्ककर्मी तथा गार्ड वगैरह की जांच (रैण्डम सैम्पलिंग) करवायी गई थी। इनमें से मऊ, मुजफ्फरनगर, संतकबीरनगर, शामली, सुलतानपुर, वाराणसी, मुरादाबाद समेत 17 जिलों के 25 अस्पतालों में संक्रमण मिला।
प्रसाद ने बताया कि इस दौरान हमने 4,577 नमूनों की जांच करायी, जिनमें से 51 में संक्रमण पाया गया। इसके आधार पर सम्बन्धित अस्पतालों के अन्य कर्मचारियों की भी जांच करायी जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)