कोरोना के झारखंड में 62 नए मरीज पाए गए हैं.
62 #COVID19 cases and 2 recovered cases reported in Jharkhand today. Total number of cases in the state is now at 2089, including 672 active cases, 1406 recovered and 11 deaths: State Health Department pic.twitter.com/rY3Q0yBxw3— ANI (@ANI) June 21, 2020
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 12 हजार के करीब पहुंच गई है. बीते 24 घंटों में 14 मरीजों की मौत होने से वायरस की भेंट चढ़ने वालों की संख्या बढ़कर 515 हो गई
आंध्रप्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी YSR कांग्रेस के सांसद रघुराम कृष्णम राजू ने खुद के जान को खतरा बताते हुए लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिख सुरक्षा मांगी है.
YSR Congress Party MP K Raghurama Krishna Raju had written a letter to Lok Sabha Speaker Om Birla on June 18, alleging that he has life threat from his own party leaders. He had requested the Lok Sabha Speaker to provide him with armed security from central forces.— ANI (@ANI) June 21, 2020
कोरोना के महाराष्ट्र में रविवार को 3870 नए मरीज पाए गए हैं. इस तरह राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 132075 हो गई है.
The current count of COVID19 patients in the state of Maharashtra is 132075. Today,newly 3870 patients have been identified as positive.Also newly 1591 patients have been cured today,totally 65744 patients are cured &discharged from the hospitals. Total Active patients are 60147.— Rajesh Tope (@rajeshtope11) June 21, 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के जिलों को हाल ही में शुरू की गई 'गरीब कल्याण रोजगार योजना' में शामिल करने की मांग की है.
Chief Minister Bhupesh Baghel has written a letter to Prime Minister Narendra Modi demanding immediate inclusion of Chhattisgarh districts in the recently launched 'Garib Kalyaan Rojgar Yojana': Chhattisgarh Chief Minister's Office (CMO)— ANI (@ANI) June 21, 2020
कोरोना के हरियाणा में 412 नए मरीज पाए है. इस तरह राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 10635 हो गई है.
412 new #COVID19 positive cases have been reported in Haryana today, taking the total number of cases to 10635: State Health Department pic.twitter.com/nBRfIceGwa— ANI (@ANI) June 21, 2020
दिल्ली में कोरोना से रविवार को 63 और लोग की मौत हुई. इस तरह दिल्ली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2175 हो गई है
कोरोना के गोवा में रविवार को 64 नए मामले पाए गए है. स्वास्थ विभाग के अनुसार गोवा में अब तक कोविड-19 के 818 मामले पाए जा चुके हैं. वहीं 683 एक्टिव मामले हैं. जबकि 135 लोग इस महामारी से ठीक हुए है.
64 new #COVID19 cases have been reported in Goa, taking the total number of cases to 818. There are 683 active cases and 135 recovered cases: Directorate of Health Services, Goa— ANI (@ANI) June 21, 2020
कोविड-19 के मुंबई के धारावी में 12 नए मामले पाए गए है. अब तक कोरोना से धारावी में 80 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2170 पहुंच चुकी हैं.
12 fresh #COVID19 cases have been reported in Dharavi area of Mumbai today, taking the total number of cases to 2170. Death toll stands at 80: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra— ANI (@ANI) June 21, 2020
कोरोना के तमिलनाडु में एक दिन में सबसे अधिक 2532 नए मामले पाए गए हैं. वहीं 53 की मौत हुई हैं.इस तरह राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 59377 पहुंच गई है. जबकि सक्रिय मामले 25863 हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 757 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
पिछले 24 घंटों में तमिलनाडु में एक दिन में सर्वाधिक 2532 #COVID19 मामले और 53 मौतें रिपोर्ट हुईं। कुल मामलों की संख्या 59377 है। राज्य में अब 25863 सक्रिय मामले हैं और मरने वालों की संख्या बड़कर 757 हुई: राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/AQt1uMGALX— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2020
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी का संबोधन सुबह 6.30 बजे शुरू होने वाले हैं. वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के बीच पूरी दुनिया में योग एक विश्वसनीय एवं महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच बनकर सामने आया है. यूं तो योग को लेकर 6 सालों में विश्व में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है. इसके साथ ही मौजूदा समय में रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं आत्मबल को बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में नियमित रूप से विश्व में लोग योग की शरण में आ रहे हैं.
बता दें कि भारत सहित पूरी दुनिया में 21 जून यानि रविवार को छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस बार की थीम "घर पर योग और परिवार के साथ योग है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
ज्ञात हो कि कोविड-19 महामारी के कारण इस बार लोग मैदान में नहीं जुटने वाले हैं. लोगों से घर पर ही योग करने की अपील की गई है. वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. इस वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 4 लाख के पास पहुंच गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 1 लाख 68 हजार 269 एक्टिव मामले हैं. अच्छी खबर यह है कि 2 लाख 13 हजार 831 लोग इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. जबकि देश में कोरोना की चपेट में आने से 12 हजार 948 लोगों की मौत हुई है.