देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 203 नए मामले, एक मरीज की मौत

भुवनेश्वर, 22 अगस्त ओडिशा में सोमवार को 31 बच्चों सहित 203 और मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,25,264 हो गई। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन के मुताबिक, सुंदरगढ़ जिले में 70-वर्षीय एक व्यक्ति के दम तोड़ने के बाद, महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 9,164 हो गई। वहीं, अब तक कुल 53 मरीजों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई है।

ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 287 मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी कोविड-19 के 2,368 उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 319 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं। अब तक कुल 13,13,679 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में दैनिक संक्रमण दर 1.39 प्रतिशत दर्ज की गई है।

ओडिशा में बीते 24 घंटे में 14,634 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)