देश की खबरें | मेघालय में कोविड-19 के 20 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 2,362 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

शिलॉन्ग, 31 अगस्त मेघालय में कोविड-19 के 20 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,362 हो गए।

स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक अमन वार ने बताया कि नए मामलों में से 14 मामले पूर्वी खासी हिल्स, चार पूर्वी जयंतिया हिल्स और पश्चिमी खासी हिल्स तथा री भोई में एक-एक मामला सामने आया है।

यह भी पढ़े | JEE Main 2020 From Tomorrow: एग्जाम हॉल के अंदर छात्र ले जा सकते हैं ये चीजें, इन वस्तुओं की नहीं है इजाजत- यहां देखें लिस्ट.

उन्होंने बताया कि इस दौरान 42 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही राज्य में अभी तक कुल 1,091 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में वायरस से 10 लोगों की मौत भी हुई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी कुल 1,261 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और एक मरीज असम चला गया है।

यह भी पढ़े | Nagpur Rains: महाराष्ट्र के नागपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, दो अलग- अलग गांव में फंसे 39 लोगों को सेना की मदद से बचाया गया.

वार ने बताया कि राज्य में सबसे अधिक 898 मामले पूर्वी खासी हिल्स में सामने आए हैं। इसके बाद पूर्वी गोरा हिल्स जिले में 137 और री भोई जिले में 56 मामले सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि रविवार तक राज्य में 84,000 से अधिक नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)