विदेश की खबरें | सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नये मामले

सिंगापुर, 26 सितंबर सिंगापुर में शनिवार को कोविड-19 के 20 नये मामले सामने आये और अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 57,685 पहुंच गई है। आधिकारिक आंकड़े में यह जानकारी दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नये मामलों में पांच मरीज विदेश से आये हैं।

यह भी पढ़े | जांच में कोरोना नेगेटिव निकले पाकिस्तानी नागरिक सऊदी की यात्रा कर सकते हैं: पाकिस्तान विदेश कार्यालय.

वहीं, नये मामलों में 14 मरीज ‘डोरमिट्री’ से हैं, जो कोराना वायरस संक्रमण के ‘हॉटस्पॉट’ के रूप में उभरे हैं।

डोरमिट्री एक बड़ा कमरा होता है, जिसमें साझा स्नानघर एवं शौचालय होता है।

यह भी पढ़े | New Cases in New Zealand: न्यूजीलैंड में COVID19 के 2 नए मामले दर्ज, कुल 25 संक्रमितों की हुई थी मौत.

शुक्रवार को कोविड-19 के आठ मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस तरह अब तक संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 57,341 हो गई है।

विदेशों से आये दो संक्रमितों में एक भारत से है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)