New Cases in New Zealand: न्यूजीलैंड में COVID19 के 2 नए मामले दर्ज, कुल 25 संक्रमितों की हुई थी मौत
कोरोना वायरस/ प्रतीकात्मक (Photo Credits: IANS)

वेलिंगटन, 26 सितंबर: न्यूजीलैंड में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 2 नए मामले सामने आए हैं. इसमें एक मामला आइसोलेशन सेंटर से है और दूसरा मामला कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में सामने आया है. न्यूजीलैंड (New Zealand) हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि आइसोलेशन में रह रहे जिस व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई उसकी उम्र 30 साल के आसपास है और वह रूस से संयुक्त अरब अमीरात होता हुआ न्यूजीलैंड पहुंचा है.

दूसरा मामला एक यात्री का है जिसने क्राइस्टचर्च से ऑकलैंड तक एक चार्टर विमान से यात्रा की. मंत्रालय ने कहा कि उस विमान के 3 लोगों का पहले ही परीक्षण पॉजिटिव आ चुका है. वहीं ऑकलैंड की क्वारंटीन फैसिलिटी में 32 लोग थे, जिनमें से 15 लोग ऐसे हैं, जो अपने घरेलू संपर्कों के कारण संक्रमित हुए.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Worldwide Update: दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी के आकड़ें 3.24 करोड़ के पार, अब तक 987,593 संक्रमितों की हुई मौत

अब यहां के अस्पताल में 2 कोविड-19 रोगी हैं, जो कि एक सामान्य वार्ड में आइसोलेशन में हैं. वर्तमान में देश में 61 सक्रिय मामले हैं. वहीं शनिवार तक न्यूजीलैंड में कुल 25 लोगों की मौत हो चुकी थी.