देश की खबरें | पुणे में 20 करोड़ रुपये मूल्य की 20 किलोग्राम ‘मेफेड्रोन’ जब्त, पांच गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुणे, आठ अक्टूबर महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने 20 किलोग्राम ‘मेफेड्रोन’ जब्त कर इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने बताया कि पुणे मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर चाकन-शिकारपुर मार्ग पर शेल पिंपलगांव के पास से यह प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद की गई।

यह भी पढ़े | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने COVID19 से बचाव के लिए पीएम मोदी के 3 ‘मंत्र’ किए साझा.

पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ बेचने वाले पांच लोगों के आने की सूचना मिलने पर इलाके में जाल बिछा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमने पांच लोगों के पास से 20 करोड़ रुपये मूल्य की 20 किलोग्राम ‘मेफेड्रोन’ जब्त की है। उन्हें भादंवि और ‘नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस एक्ट’ के तहत गिरफ्तार किया गया था।’’

यह भी पढ़े | Farm Bills: कृषि कानून को लेकर विपक्ष का विरोध जारी, सुप्रीम कोर्ट जा सकती है कांग्रेस.

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से एक कार भी जब्त की गई है।

‘मेफेड्रोन’ को ‘म्यांऊ म्यांऊ’ भी कहा जाता है, यह एक ‘सिंथेटिक स्टीमुलेंट’ है। एनडीपीएस अधिनियम के तहत यह मादक पदार्थ प्रतिबंधित है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)