देश की खबरें | हरियाणा में कोविड-19 के 1,986 नये मामले, 27 मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 23 सितम्बर हरियाणा में कोविड-19 के 1,986 नये मामले सामने आने से राज्य में बुधवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,16,856 हो गई। वहीं, 27 और लोगों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 1,233 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार बुधवार को संक्रमण से जान गंवाने वाले 27 मरीजों में से तीन-तीन मरीजों की मौत अंबाला और रोहतक में, गुरुग्राम, करनाल, भिवानी, कुरुक्षेत्र, सिरसा, यमुनानगर और जींद में दो-दो मरीजों की मौत हुई। वहीं कैथल, फतेहाबाद, महेंद्रगढ़, पंचकूला, हिसार, पानीपत और फरीदाबाद में एक-एक मरीज की मौत हुई।

यह भी पढ़े | केंद्रीय मंत्री Narendra Singh Tomar ने कहा- झूठ बोलकर किसानों को गुमराह कर रही कांग्रेस.

बुलेटिन के अनुसार, जिन जिलों में सबसे अधिक मामले सामने आये उनमें गुरुग्राम (286), फरीदाबाद (262), हिसार (215), पंचकूला (146), सोनीपत (131), अंबाला (125), करनाल (117) और कुरुक्षेत्र (100), शामिल हैं।

इसमें कहा गया है कि राज्य में वर्तमान समय में 19,276 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 96,347 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

यह भी पढ़े | Union Minister Suresh Angadi Passes Away due to COVID-19: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन, कोरोना से थे संक्रमित.

बुधवार की स्थिति के अनुसार राज्य में ठीक होने की दर 82.45 प्रतिशत है।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में जांच की दर प्रति 10 लाख की आबादी पर 68,244 है जबकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले जिलों में जांच की दर प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर 1,04,423 है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)