तिरुवनंतपुरम, 21 अगस्त केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,983 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 54,182 हो गई।
वहीं, राज्य में 12 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 203 तक पहुंच गई।
यह भी पढ़े | NEET 2020, JEE Won’t be Postponed: नीट और जेईई एग्जाम नहीं होंगी स्थगित, तय समय पर होगी परीक्षा, रिपोर्ट.
स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि कम से कम 1,777 लोग संपर्क में आने से संक्रमण की चपेट में आए जबकि 109 मरीजों के संक्रमण के स्त्रोत का पता नहीं चल सका।
नए मामलों में से 35 स्वास्थ्यकर्मियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्वस्थ होने के बाद शुक्रवार को 1,419 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुटटी दे दी गई। अब तक 35,247 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 18,673 मरीज उपचाराधीन हैं।
इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 35,825 नमूने जांच के लिए भेजे गए और अब तक कुल 13,49,071 नमूनों की जांच की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY