देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 1,931 नये मामले, 13 और मौतें हुईं
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 21 अक्टूबर ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 1,931 नए मामले सामने आए, जिससे तटीय राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,74,181 तक पहुंच गई, जबकि इसके कारण 13 और लोगों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या 1,181 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 1,120 विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से सामने आए और संपर्कों का पता लगाने के दौरान 811 मामलों का पता चला।

यह भी पढ़े | Eknath Khadse to Join NCP: महाराष्ट्र में बीजेपी को सबसे बड़ा झटका, शुक्रवार को एकनाथ खडसे होंगे शरद पवार की पार्टी NCP में शामिल, बन सकते है मंत्री.

खुर्दा जिला में सबसे अधिक 273 नये मामले सामने आए, उसके बाद कटक में 153, अंगुल में 120 और सुंदरगढ़ में 104 मामले सामने आए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर हैंडल पर कहा गया, "अस्पतालों में इलाज के दौरान कोविड-19 के 13 रोगियों की मृत्यु की दुखद सूचना है।’’

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: बिहार का मुकाबला है बेहद रोचक, सीएम पद की रेस में नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान समेत ये नेता हैं मैदान में.

मयूरभंज जिले में चार, पुरी में तीन, खुर्दा में दो और बालासोर, अंगुल, नुआपाड़ा और बोलांगीर में एक-एक मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि ओडिशा में वर्तमान में 20,750 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2,52,197 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं।।

उन्होंने बताया कि राज्य में 41.59 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)