देश की खबरें | केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,908 नए मामले आये सामने , अबतक 223 मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 23 अगस्त केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,908 नए मामले सामने आए जबकि पांच मरीजों की मौत हो जाने से अब तक 223 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके है। रविवार को इस बीमारी के 1110 रोगी स्वस्थ भी हुए। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्री कहा कि कम से कम 1718 लोग संपर्क में आने से संक्रमित हो गये जबकि 109 मरीजों के संक्रमण के स्त्रोत का पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10441 नए मामले, 258 की मौत: 23 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 58,261 हो गई।

मंत्री ने विज्ञप्ति में कहा कि तिरुवनंतपुरम में 397, अलप्पुझा में 241, एर्नाकुलम में 200, मलप्पुरम में 186, कन्नूर में 143, कोल्लम में 133, कोझिकोड में 119, त्रिच्चूर में 116, कोट्टायम में 106 , पथनमथिट्टा में 104 नये मरीज सामने आये। नए मामलों में से 50 स्वास्थ्यकर्मी हैं।

यह भी पढ़े | ‘टेस्ट ट्यूब बेबी’ के बाद अब आई ‘टेस्ट ट्यूब बछड़ा’.

स्वास्थ्य मंत्री ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अब तक 37,649 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 20,330 मरीज उपचाराधीन हैं।

इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 36,353 नमूने जांच के लिए भेजे गए और अब तक कुल 14,22,558 नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)