मुंबई: महाराष्ट्र (Mahrashtra) में मंगलवार को कोविड-19 के 18,390 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,42,770 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि 392 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे राज्य में महामारी में मरने वालों की संख्या 33,407 हो गयी. उन्होंने बताया कि उपचार के बाद दिन में कुल 20,206 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या 9,36,554 पहुंच गई। राज्य में अब 2,72,410 मरीजों का इलाज चल रहा है.
मुंबई शहर में दिन के दौरान संक्रमण के 1,628 नए मामले सामने आए, जिसने महानगर में संक्रमितों की कुल संख्या 1,87,904 तक पहुंच गई, जबकि 50 और मरीजों की जान जाने से मृतकों की संख्या 8,555 हो गई. बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई की झुग्गी बस्ती कॉलोनी धारावी में कोविड-19 के15 नए मामले सामने आए, जिससे क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,065 हो गई. अधिकारी ने बताया कि झुग्गी इलाके में 2,606 मरीज पहले ही संक्रमण से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है. यह भी पढ़े | Iqbal Mirchi Dubai Assets: ईडी ने दुबई में इकबाल मिर्ची की 200 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में धारावी में कोविड-19 के 179 मरीजों का इलाज चल रहा है. पुणे शहर में 1,414 नए मामले आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,44,265 हो गई, जबकि 42 मौतों से मृतकों की संख्या 3,303 हो गई. राज्य में अब तक 60,17,284 जांच हुई हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)