देश की खबरें | अहमदाबाद में कोविड-19 के 183 नए मरीज, चार और लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 20 सितंबर गुजरात के अहमदाबाद जिले में रविवार को कोविड-19 के 183 नए मरीजों के मिलने के साथ ही यहां कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 34,941 हो गई।

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Monsoon 2020 Forecast: मुंबई और ठाणे में भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट.

विभाग के मुताबिक इसी अवधि में चार और मरीजों की मौत होने से जिले में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,798 हो गई।

विभाग ने बताया कि जिले के विभिन्न अस्पतालों से इस दौरान 145 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई जिससे यहां अब तक ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 29,121 हो गई है।

यह भी पढ़े | कोरोना के मुंबई में पिछले 24 घंटे में 2,236 नए केस, 44 की मौत: 20 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विभाग ने बताया कि शहरी क्षेत्र से 161 नए मामले सामने आए जबकि जिले के ग्रामीण हिस्सों से 22 मरीज मिले।

उन्होंने कहा कि रविवार को जिन चार मरीजों की मौत हुई, वे सभी शहरी क्षेत्र से थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)