देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले

भुवनेश्वर, 14 मई ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में मृतकों की संख्या 9,126 पर स्थिर है, क्योंकि लगातार 11वें दिन किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई।

राज्य में इस समय कोविड-19 के 131 उपचाराधीन मरीज़ हैं, जबकि आठ और मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को 15,049 नमूनों का परीक्षण करने के बाद 18 नए मामलों का पता चला। इस दौरान संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई।

राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 19 मामले दर्ज किए गए थे।

ओडिशा में अब तक कोविड-19 के कुल 12,88,290 मामले सामने आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)