देश की खबरें | अहमदाबाद में कोविड-19 के 178 नए मरीज मिले, तीन और लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 19 सितंबर अहमदाबाद में शनिवार को कोविड-19 के 178 और मरीजों के मिलने के साथ ही यहां संक्रमित कुल लोगों की संख्या बढ़कर 34,758 हो गई।

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बिहार में AIMIM और समाजवादी जनता दल (डेमोक्रेटिक) मिलकर लड़ेगी चुनाव.

विभाग के मुताबिक आज तीन और मरीजों की मौत होने से जिले में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,794 हो गई।

इसने बताया कि जिले के विभिन्न अस्पतालों से इस दौरान 184 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई जिससे यहां अब तक ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 28,976 हो गई है।

यह भी पढ़े | कोरोना के पश्चिम बंगाल में 3188 नए केस, 56 की मौत: 19 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विभाग ने बताया कि शहरी क्षेत्र से 152 नए मामले सामने आए जबकि जिले के ग्रामीण हिस्सों से 26 मरीज मिले।

विभाग ने कहा कि शनिवार को जिन तीन मरीजों की मौत हुई, वे सभी शहरी क्षेत्र से थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)