देश की खबरें | कर्नाटक में कोरोना वायरस के 178 नए मामले, दो की मौत

बेंगलुरु, 22 नवंबर कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस के 178 नए मरीज मिले तथा दो संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद कुल मामले 29,93,777 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 38,177 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, आज 373 संक्रमितों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि भी हुई है जिसके बाद अबतक 29,48,704 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

सबसे ज्यादा 122 मामले बेंगलुरु शहरी में आए हैं तथा शहर में एक संक्रमित की मौत हुई है। वहीं शहर में 300 मरीज संक्रमण से उबरे हैं।

बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 6,867 रह गई है।

राज्य में संक्रमण दर 0.31 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है। बेंगलुरु शहरी क्षेत्र के बाद, दक्षिण कन्नड़ जिले में 16, मैसूरु में 14 और कोडागु में सात मामले आए हैं।

बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में संक्रमण के कुल मामले 12,55,166 हो गए हैं। इसके बाद मैसूरू में 1,79,578 मामले आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)