देश की खबरें | त्रिपुरा में कोविड-19 के 171 नये मरीज सामने आए, दो और की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अगरतला, 10 अक्टूबर त्रिपुरा में शनिवार को कोविड-19 के 171 नये मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,153 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में दो और संक्रमितों की मौत हुई जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 310 हो चुकी हैं।

यह भी पढ़े | Ram Vilas Paswan Last Rites: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पंचतत्व में विलीन, बेटे चिराग ने जनार्दन घाट पर दी अंतिम मुखाग्नि.

अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी त्रिपुरा जिला में कुल 168 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि त्रिपुरा में इस समय 4,042 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 23,778 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं 23 मरीज दूसरे राज्यों को जा चुके हैं।

यह भी पढ़े | दिल्ली: हिंदू राव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने पिछले कुछ महीनों से सैलरी नहीं मिलनें पर किया विरोध प्रदर्शन.

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को जीबी पंत अस्पताल से 327 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई। यह राज्य का प्रमुख रेफरल अस्पताल है।

उन्होंने बताया कि त्रिपुरा में अब तक 4,11,570 नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)