देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 से 17 और लोगों की मौत, मृतकों की कुल संख्या 859 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ओडिशा, एक अक्टूबर ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 17 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 859 हो गई है। वहीं संक्रमण के 3,615 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,22,734 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

खुर्दा जिला में चार मौतें हुई हैं। कटक और नयागढ़ जिलों में दो-दो रोगियों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया और एक-एक मौत अंगुल, भद्रक, बलांगीर, ढेंकानाल, जगतसिंहपुर, कालाहांडी, केंद्रपाड़ा, पुरी और रायगढा में हुई है।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर फैसला BJP को दे सकता है सियासी बढ़त, विपक्ष के लिए बड़ी चुनौती.

राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर कहा, ‘‘अस्पतालों में इलाज के दौरान 17 कोविड-19 रोगियों के निधन की सूचना देते हुये दुख हो रहा है।’’

तटीय राज्य में हुई कुल 859 मौतों में से 220 मौतें अकेले गंजाम जिले में हुई हैं।

यह भी पढ़े | पटना के बेउर क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने BJP नेता की गोली मारकर की हत्या, घटनास्थल पर हुई मौत.

3,615 नये मामलों में से, 2,118 राज्य के विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से सामने आए हैं और शेष लोगों में संक्रमण संपर्क में आने के कारण हुआ है।

खुर्दा में सबसे ज्यादा 671 मामले सामने आए, उसके बाद कटक में 371 और अंगुल में 188 मामले सामने आए।

ओडिशा में वर्तमान में 36,122 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1,85,700 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 53 कोविड​​-19 मरीजों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई है।

राज्य में अब तक 33 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है। बुधवार को 49,645 नमूनों की जांच हुई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)