लेह, एक जुलाई केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 990 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 46 और लोगों के ठीक होने के बाद लद्दाख में संक्रमितों की संख्या 295 रह गई है। करगिल में फिलहाल 183 जबकि लेह में 112 रोगी हैं।
यह भी पढ़े | दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के करीब पहुंचा, 24 घंटे में 2,442 नए केस.
अधिकारियों ने कहा कि 295 रोगियों में बुधवार को संक्रमित पाए गए 12 लोग भी शामिल हैं। 17 नए मामलों में से 12 मामले करगिल से जबकि पांच लेह से सामने आए हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के सभी रोगियों की हालत ''स्थिर'' है।
लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि कुल 694 लोग ठीक हो चुके हैं।
इस बीच, करगिल जिला प्रशासन ने बुधवार को कोविड-19 पाबंदियों में ढील देते हुए नाई की दुकानों और स्पा को छोड़कर, अन्य दुकानें खोलने की अनुमति दे दी। इसके अलावा निजी वाहनों की आवाजाही पर भी कोई पाबंदी नहीं होगी।
जिला मजिस्ट्रेट तथा करगिल के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष बशीर-उल-हक चौधरी ने कहा कि सभी पक्षकारों के साथ विचार-विमर्श और लद्दाख के उपराज्यपाल आर के माथुर की मंजूरी के बाद इस संबंध में फैसला लिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)