देश की खबरें | जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 1,698 नये मामले सामने आये
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 12 सितम्बर जम्मू कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1,698 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 52,410 पहुंच गई जबकि इस महामारी से 10 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 864 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया, ‘‘केद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,698 नये मामले सामने आये है जिनमें से 838 मामले जम्मू में और 860 मामले कश्मीर घाटी में दर्ज किये गये है।’’

यह भी पढ़े | CM Bhupesh Baghel Writes to Dr. Harsh Vardhan: कोरोना को हराने के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को लिखा पत्र, 736.74 करोड़ रुपये की मांग की.

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर में मामलों की संख्या बढ़कर अब 52,410 हो गई है।

उन्होंने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 255 मामले जबकि जम्मू जिले में 250 मामले सामने आये है।

यह भी पढ़े | कोरोना के दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 4321 नए केस पाए गए: 12 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारियों ने बताया कि इस समय 16,261 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 35,285 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में शुक्रवार की शाम पांच बजे तक 24 घंटे में इस वायरस से संक्रमित दस और लोगों की मौत हो गई जिनमें से छह की मौत जम्मू क्षेत्र और चार मरीजों की मौत कश्मीर घाटी में हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)