13 Sep, 00:18 (IST)

अरुणाचल प्रदेश से दो सितंबर को लापता हुए और बाद में चीनी क्षेत्र में पाए गए पांच युवकों को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने शनिवार को भारत को सौंप दिया

12 Sep, 22:59 (IST)

महाराष्ट्र के पुणे में अब ऑक्सीजन ले जाने वाले टैंकरों पर सायरन होग. जिले के कलेक्टर की तरफ से यह आदेश दिया गया है.

12 Sep, 22:10 (IST)

कोरोना के मुंबई में शनिवार को 2321 नए केस मिले.व वहीं 42 लोगों की मौत हुई हैं.

12 Sep, 21:29 (IST)

कल होने वाली नीट परीक्षा के लिए लखनऊ के सेंटर पर किये गए ऐहतेयाती उपाय

12 Sep, 20:50 (IST)

कोरोना के महाराष्ट्र में शनिवार को 22084 नए मरीज पाए गए. वहीं इस महामारी से 391 लोगों की मौत हुई है.

12 Sep, 20:20 (IST)

कोरोना के कर्नाटक में पिछले 24 घंटे 9140 गए हैं. वही 94 लोगों की मौत हुई हैं.

12 Sep, 19:22 (IST)

कोरोना के दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 4321 नए केस पाए गए. जिसके बाद दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 14 हजार पहुंच गई. वहीं इस महामारी से अब तक 4,715 लोगों की जान गई हैं.

12 Sep, 19:00 (IST)

तमिलनाडु में NEET परीक्षा से एक दिन पहले छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी आकर लिया है. मरने से पहले छात्र ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि पढाई तो मैंने की है लेकिन यदि सीट नहीं मिली को लोगों को मेरी वजह से निराश होना पड़ेगा

12 Sep, 18:51 (IST)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने राज्य में कोरोना से संबंधित खर्चों के लिए 736.74 करोड़ रुपए की मांग की हैं.

12 Sep, 18:11 (IST)

कोरोना के पिछले 24 घंटे में आंध्र प्रदेश में 9,901 केस सामने आए हैं. वहीं 67 लोगों की मौत हुई हैं.

Load More

कोरोना महामारी थमनें का नाम नही ले रहा है, दुनिया में करीब 3 करोड़ लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस महामारी को मात भी दिया है. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 3.02 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जबकि 5638 लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 2 करोड़ 86 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 9 लाख 18 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 5 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. विश्वभर में 71 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 12 सितंबर से अगले तीन-चार दिनों तक कुछ राज्यों में बहुत भारी बारिश की संभावना है. इससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिलेगी. हालांकि बारिश के खतरे से बचने की भी चुनौती है. 14 और 15 सितंबर को महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश दर्ज की जाएगी. इस सिस्टम का प्रभाव उत्तरी मध्य प्रदेश और दिल्ली में 16 से 18 सितंबर के बीच दिखेगा. इन भागों में हल्की बारिश दर्ज की जाएगी.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी एनटीए द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं. NTA ने बताया कि इस बार 24 छात्रों को मिला 100 परसेंटाइल मिला है. नतीजे घोषित किए जाने के बाद अब परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं.

अरुणाचल प्रदेश के लापता 5 भारतीय युवकों को चीन शनिवार को भारत को सौंप देगा. चीन सुबह 9.30 बजे वाचा में 5 युवकों को सौंपेगा. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट किया कि चीनी पीएलए ने अरुणाचल प्रदेश के 5 युवाओं को भारतीय सेना को कल सौंपने की पुष्टि की है.