अरुणाचल प्रदेश से दो सितंबर को लापता हुए और बाद में चीनी क्षेत्र में पाए गए पांच युवकों को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने शनिवार को भारत को सौंप दिया
महाराष्ट्र के पुणे में अब ऑक्सीजन ले जाने वाले टैंकरों पर सायरन होग. जिले के कलेक्टर की तरफ से यह आदेश दिया गया है.
Pune Collector passes order to provide ambulance status to tankers supplying oxygen to medical facilities in the district. Following this, there will be ambulance-like sirens on oxygen-carrying tankers to ensure fast and uninterrupted transport. #Maharashtra— ANI (@ANI) September 12, 2020
कोरोना के मुंबई में शनिवार को 2321 नए केस मिले.व वहीं 42 लोगों की मौत हुई हैं.
2,321 new #COVID19 cases & 42 deaths reported in Mumbai today. The total number of positive cases increases to 1,67,608 in Mumbai, including 29,131 active cases, 1,30,016 recovered cases & 8,106 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC). #Maharashtra pic.twitter.com/oODfTrQg8V— ANI (@ANI) September 12, 2020
कल होने वाली नीट परीक्षा के लिए लखनऊ के सेंटर पर किये गए ऐहतेयाती उपाय
Lucknow: Preparations made at examination centres, in the wake of #COVID19 pandemic, ahead of NEET (UG) examinations that are scheduled to be held tomorrow. pic.twitter.com/8OENmNhU1a— ANI UP (@ANINewsUP) September 12, 2020
कोरोना के महाराष्ट्र में शनिवार को 22084 नए मरीज पाए गए. वहीं इस महामारी से 391 लोगों की मौत हुई है.
Maharashtra reports 22,084 new COVID-19 cases, taking tally to 10,37,765; 391 deaths push toll to 29,115: state health department— Press Trust of India (@PTI_News) September 12, 2020
कोरोना के कर्नाटक में पिछले 24 घंटे 9140 गए हैं. वही 94 लोगों की मौत हुई हैं.
9,140 new #COVID19 cases and 94 deaths reported in Karnataka in the last 24 hours. There are 4,49,551 cases in the State now, including 3,44,556 discharges and 97,815 active cases: State Health Department pic.twitter.com/2AQJWBD48p— ANI (@ANI) September 12, 2020
कोरोना के दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 4321 नए केस पाए गए. जिसके बाद दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 14 हजार पहुंच गई. वहीं इस महामारी से अब तक 4,715 लोगों की जान गई हैं.
Delhi records 4,321 new COVID cases, highest single-day spike till date; tally mounts to over 2.14 lakh, death count 4,715: Authorities— Press Trust of India (@PTI_News) September 12, 2020
तमिलनाडु में NEET परीक्षा से एक दिन पहले छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी आकर लिया है. मरने से पहले छात्र ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि पढाई तो मैंने की है लेकिन यदि सीट नहीं मिली को लोगों को मेरी वजह से निराश होना पड़ेगा
Tamil Nadu: A NEET-aspirant allegedly died by suicide in Madurai today. A note left behind by her reads, "...I really studied well but I'm afraid if I can't get seat I'll disappoint everyone. I'm sorry..." Police present at spot.NEET(UG) exams are scheduled to be held tomorrow pic.twitter.com/yVmB5WUYur— ANI (@ANI) September 12, 2020
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने राज्य में कोरोना से संबंधित खर्चों के लिए 736.74 करोड़ रुपए की मांग की हैं.
Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel (file pic) writes to Union Health Minister Dr Harsh Vardhan demanding Rs 736.74 crores for #COVID19 hospitals & centres, increasing ICU beds in AIIMS Raipur from 54 to 200 & to purchase medicines related to COVID treatment. pic.twitter.com/qwnTcmmtc9— ANI (@ANI) September 12, 2020
कोरोना के पिछले 24 घंटे में आंध्र प्रदेश में 9,901 केस सामने आए हैं. वहीं 67 लोगों की मौत हुई हैं.
9,901 new #COVID19 cases reported in Andhra Pradesh today. Total cases in the state rise to 5,57,587 out of which 95,733 are active. Total recoveries stand at 4,57,008: the death toll is at 4,846: State Health Department pic.twitter.com/1si2OWkcVf— ANI (@ANI) September 12, 2020
कोरोना महामारी थमनें का नाम नही ले रहा है, दुनिया में करीब 3 करोड़ लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस महामारी को मात भी दिया है. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 3.02 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जबकि 5638 लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 2 करोड़ 86 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 9 लाख 18 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 5 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. विश्वभर में 71 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 12 सितंबर से अगले तीन-चार दिनों तक कुछ राज्यों में बहुत भारी बारिश की संभावना है. इससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिलेगी. हालांकि बारिश के खतरे से बचने की भी चुनौती है. 14 और 15 सितंबर को महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश दर्ज की जाएगी. इस सिस्टम का प्रभाव उत्तरी मध्य प्रदेश और दिल्ली में 16 से 18 सितंबर के बीच दिखेगा. इन भागों में हल्की बारिश दर्ज की जाएगी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी एनटीए द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं. NTA ने बताया कि इस बार 24 छात्रों को मिला 100 परसेंटाइल मिला है. नतीजे घोषित किए जाने के बाद अब परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं.
अरुणाचल प्रदेश के लापता 5 भारतीय युवकों को चीन शनिवार को भारत को सौंप देगा. चीन सुबह 9.30 बजे वाचा में 5 युवकों को सौंपेगा. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट किया कि चीनी पीएलए ने अरुणाचल प्रदेश के 5 युवाओं को भारतीय सेना को कल सौंपने की पुष्टि की है.