शिमला, 22 अगस्त हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कुल्लू जिले के एक डॉक्टर सहित 167 लोगों के कोरोना वासरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 4,896 हो गई।
वहीं राज्य में कोविड-19 से एक दिन में चार और लोगों की मौत होने से हिमाचल प्रदेश में अबतक महामारी में जान गंवानों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है।
राजधानी शिमला में अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने बताया कि राज्य में अभी कुल 1,478 उपचाराधीन मरीज हैं।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 से जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनमें से तीन सोलन जिले के और एक मंडी का रहने वाला था।
अधिकारी ने बताया कि अब तक सबसे अधिक सात लोगों की मौत मंडी जिले में हुई है। इसके अलावा सोलन में छह, कांगड़ा में पांच, हमीरपुर में चार, चम्पा में तीन, शिमला में दो और सिरमौर में एक मरीज की मौत हुई है।
धीमान ने बताया कि 167 नये मामलों में सबसे अधिक 53 संक्रमित सोलन जिले में मिले हैं। इनके अलावा बिलासपुर में 43, हमीरपुर में 26, कांगड़ा में 17, कुल्लू में आठ और शिमला में पांच लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
कुल्लु के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि जिले में कोविड-19 ड्यूटी पर तैनात 34 वर्षीय डॉक्टर भी संक्रमित हुए हैं और उन्हें पृथकवास में भेजा गया है।
धीमान ने बताया कि इस अवधि में 107 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 3,341 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY