हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) के मेड़चल-मलकजगिरी जिले के डुंडीगल इलाके में स्थित एयर फोर्स अकेडमी (Air Force Academy) के पास एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार रात भीषण आ गई है. घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से घटनास्थल के फोटो जारी किए गए हैं. फोटो में साफ देखा जा सकता है कि आग भीषण है. आग ने फैक्ट्री के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है.
फैक्ट्री में आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आग इतनी भयंकर है कि लपटें बहुत दूर से दिखाई दे रही हैं. हालांकि, अभी तक यह भी आग के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी हुई है. यह भी पढ़ें | Srisailam Plant Fire: श्रीसैलम हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन हादसे में 9 लोगों की मौत.
ANI का ट्वीट:
Telangana: A major fire breaks out at a chemical factory near Air Force Academy in Dundigal area of Medchal-Malkajgiri district. No casualties reported. pic.twitter.com/pURBGOLroa
— ANI (@ANI) August 22, 2020
इससे पहले आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सीमा पर कृष्णा नदी पर स्थित श्रीशैलम हाइड्रो पावर प्लांट गुरुवार देर रात में भीषण आग लग गई, इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति ने हादसे पे गहरा दुख व्यक्त किया था. इस भीषण आग में कई लोगों को बचाया भी गया था.